ड्रग इंस्पेक्टर ने की दवा दुकानों की जांच

बक्सर : ड्रग इंसपेक्टर निशा ने डुमरांव नगर के अलावा पुराना भोजपुर स्थित विभिन्न आधा दर्जन दवा दुकानों का निरीक्षण की। इस दरम्यान ड्रग इंसपेक्टर ने दुकानदारों से कोरोना के संक्रमण काल सहित मौसमी बीमारियों को देखते हुए दुकानो पर सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वहीं, मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध रखने पर जोर दिया। उन्होंने दुकानदारों को दवा की खरीद-बिक्री में मुनाफाखोरी से बचने की चेतावनी दी। वहीं, खांसी एवं सर्दी से पीड़ित लोगों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसकी जानकारी देते हुए ड्रग इंसपेक्टर बताया कि डुमरांव स्थित प्रमोद फार्मा के अलावा न्यू सुमन मेडिकल हॉल, शिवम मेडिको, फैज मेडिको एवं संतोष इंटरप्राइजेज में सेनिटाइजर उपलब्ध है। अनुमंडल के विभिन्न प्रखण्डों में मौजूद सभी दवा दुकानदारों को सेनिटाइजर एवं मास्क की बिक्री करने का निर्देश दिया गया है। दूसरी ओर, अनुमंडलीय अस्पातल के भंडार कक्ष में मौजूद दवा की जांच की गई।

सरकारी राशि गबन मामले में प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार