महात्मा ज्योतिबा फुले की मनी 193वीं जयंती

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : शनिवार की देर शाम प्रखंड के सलेमपुर गांव में राष्ट्रीय माली समाज के प्रखंड कोषाध्यक्ष श्रीनारायण मालाकार की देखरेख में महान समाज सुधारक, दार्शनिक, लेखक, नारी शिक्षा के जन्म दाता, महात्मा ज्योतिबा फुले की 193वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर समस्त अनुयायी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीपक जलाया। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले माली परिवार में जन्म लेकर पूरे देश में महिला शिक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने अपना जीवन सामाजिक उत्थान, दलितों-शोषितों और वंचितों को समर्पित कर दिया। मौके पर पुष्पार्चण करने में जिलाध्यक्ष मुरारी मालाकार, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश मालाकार, विद्यानंद मालाकार, शंकर मालाकार, शंभू मालाकार, सुचीत मालाकार, त्रिपुरारी मालाकार, नवल मालाकार, सतीश मालाकार, सूरज मालाकार, हीरा मालाकार, राजवीर मालाकार, रघुवीर मालाकार, निरंजन मालाकार, नेहा, नीकेता, कीर्ति, संगीता, सोनम आदि शामिल थे।

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती कल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार