स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने पढ़ाया शारीरिक दूरी का पाठ

जहानाबाद। स्काउट एंड गाइड के लोगों ने जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर सब्जी मंडियों में जाकर सब्जी बिक्रेताओं से आवश्यक दूरी बनाए रखने की अपील की। गाइड के लोग विभिन्न टोलियों में बंटकर इस अभियान का संचालन कर रहे थे। उंटा सब्जी में अरूण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में विवेक कुमार, सौरव कुमार तथा संजीव कुमार ने शारीरिक दूरी बनाए रखने में दुकानदारों का सहयोग किया। उनलोगों ने ग्राहकों को कतारबद्ध होकर कम से कम एक मीटर से अधिक की दूरी बनाए रखने में पहल की। टेहटा सब्जी मंडी में राजेश कुमार के नेतृत्व में गुलशन कुमार, अमरजीत कुमार, बबलू कुमार तथा रविश कुमार ने शारीरिक दूरी बनाए रखने की पहल की। उनलोगों द्वारा जूत्ता-चप्पल के दुकानदार को लॉकडाउन के उल्लंघन किए जाने पर पुलिस के हवाले किया। स्काउट एंड गाइड के संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी नवीन कुमार ने लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर ही सामानों की खरीदारी करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर भी यह कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।

नौ लोगों का आया रिपोर्ट, सभी निगेटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार