अवर सचिव के स्पष्टीकरण का डीएमसीएच के प्राचार्य ने सौंपा जवाब

दरभंगा। डीएमसी प्राचार्य डॉ. एसएन झा ने सोमवार को सरकार के अवर सचिव विवेकानंद ठाकुर के स्पष्टीकरण का जवाब सौंपा है। सौंपे गए जवाब में प्राचार्य डॉ. झा ने कहा है कि कोरोना वायरस के नमूने की जांच के लिए वो शुरू से ही प्रयासरत हैं। इसी का परिणाम है कि आज 36 से बढ़कर नमूने की जांच की संख्या 72 तक पहुंच गई है। यही कारण है कि नमूने की पेंडिग की संख्या आज शून्य है। इससे भी अधिक जांच करने का प्रयास जारी है। प्राचार्य ने अवर सचिव से अनुरोध किया है कि तथ्यों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मुझे उक्त आरोप से मुक्त करने की कृपा की जाए। पत्र में कहा गया है कि 10 अप्रैल को प्रबंध निदेशक बीएमएसआईसीएल को संबोधित करते पत्र है, जिसकी प्रति प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना को भी दी जा चुकी है। इस पत्र में कोरोना वायरस की जांच की गति में सुधार हेतु रासायन आदि की मांग की गई है। इसकी आपूर्ति के लिए संबंधित कंपनी को पत्र भेजा गया था। आपूर्तिकर्ता ने 4 से 8 सप्ताह में सामग्री आपूर्ति की बात कही थी। 10 अप्रैल को पत्र के माध्यम से अपर सचिव डॉ. कौशल किशोर को भी दिया गया है। मैंने भी कोरोना वायरस की जांच में गति लाने की सूचना दी थी, जहां तक ई-मेल पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का प्रश्न है तो इन्वेस्टिगेटर वीआरडीएल एंड माइक्रोबायोलॉजी विभाग के पत्र का अवलोकन करने की कृपा की जाए। जिसमें सैंपल कलेक्शन, जांच रिपोर्ट तैयार करने एवं रिपोर्ट को प्रधान सचिव पटना के ई-मेल पर भेजने की जिम्मेवारी डॉ. रामनरेश शर्मा को दी गई है। कंप्यूटर, आईटी और कोरोना जांच प्रतिवेदन देने के लिए विदिया कुमारी को नामित किया गया है। जबकि, इसके अनुश्रवण के लिए डॉ. नेहा झा को नामित किया गया है ।

लॉकडाउन का पालन के लिए पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत यह भी पढ़ें
------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार