थाने में कम दर्ज हो रहे केस

संवाद सूत्र, जदिया (सुपौल): कोरोना वायरस को लेकर 24 मार्च से सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन न सिर्फ जीवन बचाने में कारगर हो रहा है, बल्कि आपसी लड़ाई-झगड़े भी कम हो रहे हैं। क्षेत्र अंतर्गत लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं। खास जरूरत के सामान खरीदने को लेकर बाजार निकलते है फिर वापस आकर अपने ही घरों में खुद को कैद कर लेते हैं। इस दौरान लोग अपने अंदर की द्वेष भावना को भुलाकर आपसी तालमेल बढ़ा रहे हैं। इस बात का सबूत यह है कि आमतौर पर जदिया थाना में प्रतिमाह औसतन 30 से 35 तक प्राथमिकी दर्ज की जाती थी कितु लॉकडाउन के दौरान 24 मार्च से अब तक सिर्फ चार प्राथमिकी दर्ज की गई है। अंतिम प्राथमिकी जदिया थाना कांड संख्या 63/20 है जो चार अप्रैल को दर्ज की गई थी। इसका अर्थ यह है कि इस विकट परिस्थिति में लोग लड़ाई-झगड़े से दूर रहकर लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने परिवार के साथ जिदगी बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं।

सर्दी-खांसी की दवा लेने के लिए देना होगा आधार की छाया प्रति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार