पीयू के वेबसाइट पर उपलब्ध है ऑनलाइन स्टडी मेटेरियल

पूर्णिया। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर पूर्णिया विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि को बनाए रखने के लिए ऑनलाइन स्टडी मेटेरियल उपलब्ध कराई जा रही है। यह विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र एवं छात्राएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर अपने विषय से संबंधित स्टडी मेटेरियल आसानी से पढ़ सकते हैं। प्रतिकुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इस दौरान पीपीटी से संबंधित समस्याओं का निवारण और कुछ संशोधन हेतु मुख्य विषयों पर चर्चा की गई। कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में ना आए और उसकी पढ़ाई पर असर ना पड़े। इसलिए यूजीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने ऑनलाइन स्टडी मेटेरियल पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।

ऑनलाइन शिक्षा के प्रसार में वाट्सएप बन रहा मददगार यह भी पढ़ें
प्रतिकुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे विश्वविद्यालय की ओर से बनाए गए पीपीटी फॉरमेट के अनुसार ही पीपीटी भेजें। सभी शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों के पीपीटी उनके संबंधित विभाग के ई-मेल आईडी से ही भेजा जाए। कोई भी शिक्षक अपने व्यक्तिगत ई-मेल से पीपीटी नहीं भेजेंगे। यदि वे ऐसा करते हैं तो उस पीपीटी को अमान्य माना जाएगा। सारे पीपीटी संध्या चार बजे से पहले सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) के ई-मेल पर भेजा जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में कुलसचिव ग्रुप कैप्टन मो याकूब, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. पीके झा समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार