नारायणपुर गांव में ताश खेल रहे युवकों पर केस

थरथरी। लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस ने गांव का रुख किया है। पुलिस न सिर्फ लोगों को समझा रही है, बल्कि इसे नजरअंदाज करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर रही है। थरथरी थाना पुलिस ने नारायणपुर स्थित समुदाय भवन में भीड़ लगा ताश खेल रहे युवकों पर लॉक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव ने बताया कि गांवों में लॉक डाउन अनुपालन करवाने को गश्त पर रही पुलिस टीम ने भीड़ देख मामले को समझने की कोशिश की। लेकिन भीड़ में शामिल लोग भाग निकले। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग भीड़ लगा हर रोज ताश खेलते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा है। ताश खेलने वालों की पहचान कर थानाध्यक्ष ने खुद के बयान पर शशि सिंह, युगल मांझी, लूटन मांझी एवं कमलेश को नामजद करते हुए मुकदमा कायम किया।

गरीबों के बीच बंटने वाला 156 बोरा अनाज हड़प गया डीलर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार