जयपुर से पैदल गोपालगंज पहुंचे सीतामढ़ी के युवक

गोपालगंज : लॉकडाउन लागू होने के बाद भी दूसरे प्रांतों से प्रवासियों को बिहार में आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को एनएच 28 होते हुए पैदल जयपुर से सीतामढ़ी जाने के लिए निकले एक दर्जन युवक गोपालगंज पहुंचे। उत्तर प्रदेश की सीमा सील होने तथा यूपी की सीमा बहादुरपुर गुमटी के पास पुलिस कर्मियों के तैनात होने के बाद भी इन युवकों को नहीं रोका गया और ना ही इनकी जांच कराई गई। ये युवक बिना जांच कराए आगे निकल गए। जयपुर से पैदल अपने घर के लिए निकले युवकों ने बताया कि वे वहां विभिन्न दुकानों तथा कंपनी में काम करते हैं। लॉकडाउन के बाद ये वहीं रुके रहे। इस बीच लॉकडाउन बढ़ाने जाने की बात कही जाने लगी। बिना काम के कितने दिन रुकते यही सोच कर वे लोग दस अप्रैल को पैदल की घर के लिए निकल पड़े। युवकों ने बताया कि कुछ दूर जाने पर एक ट्रक पर बैठ गए। इसी तरह से अलग-अलग सवारियां पकड़कर ये लोग बिहार की सीमा के कुछ दूरी पर स्थित उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सलेमगढ़ पहुंचे। वहां से पैदल ये लोग आगे बढ़ गए। बहादुरपुर गुमटी के पास बिहार की सीमा में प्रवेश करने पर वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने इनसे पूछताछ किया। लेकिन न तो उन्हें रोका गया और ना ही जांच की गई। राहत केंद्र या क्वारंटाइन सेंटर में भी इन युवकों को नहीं भेजा गया। युवकों ने बताया कि बिहार की सीमा तक को ये लोग ट्रक वा सामान ले जा रहे वाहन चालकों से लिफ्ट मांग कर पहुंच गए हैं। लेकिन बिहार में आगे ले जाने के लिए ट्रक वाले रुक नहीं रहे हैं। ऐसे में थके प्यास इन युवकों को पैदल ही सीमामढ़ी अपने घर जाने के लिए आगे बढ़ गए।

लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों सख्त कार्रवाई का निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार