भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 1200 पॉजिटिव

14 Apr, 2020 01:48 PM | Saroj Kumar 213

भारत में कोरोना (Corona virus) के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली से सामने आ रहे हैं. सोमवार (Monday) को भारत में 1,276 नए मामलों का पता चला. अब देश में कोविड-19 (Kovid-19) कन्फर्म केस की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र, इन दो राज्य में देश के 37 फीसदी केस हैं. सोमवार (Monday) को दिल्ली में 356 और महाराष्ट्र (Maharashtra) से 352 पॉजिटिव मामले आए जो कि दोनों राज्यों में एक दिन के सबसे ज्यादा मामले हैं. यानी आधे से ज्यादा केस इन्हीं दो राज्यों से रहे. इससे पहले रविवार (Sunday) को राष्ट्रीय स्तर पर 763 नए मामले सामने आए थे. कोरोना (Corona virus) से पीडि़त 358 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार (Monday) को 29 लोगों ने अपनी जान गंवाई. अब तक महाराष्ट्र (Maharashtra) में 160 मौतें और दिल्ली में 28 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुल मामलों की संख्या 2,334 हो गई है, इसके बाद दिल्ली है जहां 1,510 मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु में 1,173 केस और राजस्थान में 897 मामले हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि कोविड-19 (Kovid-19) से प्रभावित रहे 25 जिलों से पिछले 14 दिन में कोई नया मामला नहीं आया है. 

अन्य समाचार