लॉकडाउन का हो सख्ती से पालन

सहरसा। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाये जाने की घोषणा के बाद जलई ओपी पुलिस ने माइकिग कराकर लोगों को घरों में ही रहने का आग्रह किया।

ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ ओपी क्षेत्र के विभिन्न गांव में माइकिग के जरिये कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चेन को रोकने के लिए देश में लगे लॉकडाउन के समय सीमा को बढ़ाकर तीन मई कर दिया गया है। अबतक प्रशासन को लॉकडाउन के सफल बनाने में आपने महत्वपूर्ण और भरपूर सहयोग दिया है। कोरोना वायरस पर रोक में पूर्ण सफलता को लेकर सरकार ने इसकी अवधि बढ़ा दिया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध करते कहा कि लॉकडाउन के दौरान आप वाहनों का परिचालन अति आवश्यक कार्य के दौरान ही करें।
सांसद ने सीएम को लिखा पत्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार