पिकअप पर लदा 60 बोरा चावल जब्त

हाजीपुर । देसरी थाना पुलिस ने नयागांव से कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे 60 बोरा चावल को जब्त किया है। अनाज की कालाबाजारी को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सविता कुमारी के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया कि देसरी थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिकअप वैन से ले जाए जा रहे 60 बोरा चावल को जब्त कर लिया। चालक महनार थाना क्षेत्र के इशाकपुर निवासी प्रहलाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। चालक ने पुलिस को बताया कि वह महनार से चावल लेकर सराय धनेश के बबलू साह के यहां जा रहा था। चावल जब्त करने के बाद इसकी सूचना सहदेई बुजुर्ग के एमओ एवं महनार के एसडीओ को दी गई। जांच के बाद एमओ सरायधनेश निवासी बबलू साह, गाड़ी के चालक महनार थाना के इशाकपुरपुर निवासी प्रहलाद सिंह एवं गाड़ी मालिक इशाकपुर निवासी नरेश सिंह के विरुद्ध अनुदानित दर पर मिलने वाले चावल को कालाबाजारी करने को लेकर आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उधर बबलू साह ने बताया कि उनका इस चावल से कोई लेना देना नहीं है। हमें जानबूझकर इस मामले में घसीटा जा रहा है। बताया कि यह चावल महनार थाना के चकेसों निवासी उमाशंकर शाह का है। इउमाशंकर ने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों से चावल खरीदकर एकत्रित करता है। ट्रक पर लोड खाद्यान्न को पुलिस ने पकड़ा


बिदुपुर : एसएफसी के बिदुपुर गोदाम से जनवितरण दुकानों में गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त अनाज की चोरी किए जाने के सूचना पर बिदुपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में लिया। ट्रक को वजन करवाने के लिये वरीय अधिकारी के आदेश पर धर्मकांटा लाया गया। जानकारी के अनुसार बिदुपुर के चकौसन बाजार से दक्षिण खालासा घाट पर तीन ट्रक अनाज एसएफसी गोदाम से राघोपुर प्रखंड के डीलर को भेजा गया। घाट किनारे से अनाज नाव के जरिये उस पार ले जाया जाता है। किसी ने वरीय अधिकारी को सूचित किया कि जनवितरण दुकानदारों की मिली भगत से अनाज की कालाबाजारी हो रही है। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीनों ट्क को कब्जे में लिया और वजन कराया। एमओ कुमारी अंजू ने कहा कि राघोपुर के लिए सोमवार को अनाज भेजा गया था। मंगलवार की सुबह पुलिस को देखकर ड्राइवर भाग गए। अनाज का वजन कर गोदाम पर लाया जा रहा है। वजन और राघोपुर के लिए निर्गत अनाज से मिलान किया जा रहा है। गलत पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार