लॉकडाउन बढ़ने से घटेगा कोरोना का संक्रमण, बचेगी जिदगी

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): देश में बने हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा काफी सराहनीय है। इससे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगेगा और हजारों लोगों की जान बच जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय ने मंगलवार को उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन का समय खत्म हो रहा था और उधर देश में हालात में बदलाव नहीं हो रहा था। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री द्वारा दोबारा लॉकडाउन की घोषणा की गई, जिसका अधिक से अधिक लोग समर्थन कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को होने वाली कठिनाई का जिक्र करते कहा कि वैसे परिवार जो दैनिक कमाई पर गुजारा करते थे। उसे कुछ मुश्किलों से जूझना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे समय में सरकार विभिन्न माध्यमों से लोगों को सहयोग भी करने में लगी है। उन्होंने कहा कि मुफ्त में गैस, 3 माह तक परिवार के हर एक सदस्य के लिए मुफ्त में पांच 5 किलो अनाज, जन-धन योजना में राशि आदि लोगों को काफी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने जिले भर के लोगों से लॉकडाउन के दौरान सरकार का समर्थन करने का अनुरोध भी किया है।

पथरा दक्षिण पंचायत में बांटे गए मास्क व साबुन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार