सांसद ने सीएम को लिखा पत्र

सहरसा। खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकथाम एवं निरोधात्मक उपाय को लेकर कई सुझाव दिया है। पत्र में कहा है कि जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस कराने एवं संदिग्ध लोगों की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने हेतु राज्य सरकार द्वारा उठाए गए सराहनीय एवं साहसिक पहल की प्रशंसा करते हुए जांच की सुविधा अधिक से अधिक अस्पतालों में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। कहा है कि जिन लोगों में इसके लक्षण पाए जाएं उन्हें सरकार के खर्च पर निर्धारित अवधि तक पृथक रखा जाए एवं संक्रमण का समय पर पता लगाने हेतु चिकित्सा सुविधा को मजबूत किया जाए। अस्पतालों में भी अतिरिक्त जीवन रक्षक प्रणाली एवं पृथक वार्ड की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार