राशन कार्ड से वंचित लोगों के आवेदन की खोज शुरू

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : राशन कार्ड से वंचित लोगों के आरटीपीएस केंद्र में जमा आवेदन की खोज लॉकडाउन के कारण फिर से शुरू की गई है। सरकार ने राशन कार्ड के आधार पर राशन मुहैया कराने की व्यवस्था की है लेकिन जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें जन वितरण के खाद्यान्न से वंचित होना पड़ रहा है। ऐसे लोगों को भी राशन मिल सके इसके लिए आरपीटीएस काउंटर पर पहले से जमा आवेदन की खोज शुरू की गई है ताकि उन्हें जनवितरण से राशन मुहैया कराया जा सके। इसको लेकर पंचायत स्तर से दिए गए आवेदन की खोजबीन होने लगी है। मंगलवार को मोहम्मदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नित्यानंद कुमार ने बताया कि विगत तीन दिनों से रद किए गए आवेदन की खोज के लिए प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर का चक्कर लगाने के बाद भी लाभुकों कें आवेदन का कोई पता नहीं चल रहा है। ऐसे में आवेदक राशन कार्ड के लाभ से वंचित हो जाएंगे।

डीलर करें मानक के अनुसार खाद्यान्न का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार