पुलिस परिवार ने बीस असहाय परिवारों को लिया गोद

गोपालगंज : कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद पुलिस असहाय लोगों की देखरेख करने के लिए आगे आ गई है। पुलिस परिवार ने बीस असहया परिवारों को गोद लिया है। इन परिवारों की पुलिस परिवार अब देखरेख करेगा। गोद लिए गए सभी असहाय परिवारों में दस नगर थाना क्षेत्र तथा दस विशंभरपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन के दौरान दर्जनों ऐसे परिवार, जो ठेला, रिक्शा चलाने से लेकर दूसरे के घरों में काम करते हैं, उनके सामने परिवार का पेट पालने को लेकर संकट खड़ा हो गया है। जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने निर्देश पर ऐसे परिवारों को गोद लेकर उनकी देखभाल करने की पुलिस परिवार ने पहल की है। इस पहल के तहत नगर के हजियापुर, डोमाहाता, ब्लाक कॉलोनी तथा विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया व मटिहनिया गांव के निवासी बीस असहाय परिवारों को पुलिस परिवार ने गोद लिया है। अब पुलिस परिवार गोद लिए गए परिवारों के सभी सदस्यों को लॉकडाउन की अवधि तक राशन सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराएगी।

देशहित में है लॉकडाउन बढ़ाने का पीएम का फैसला, सभी करें पालन यह भी पढ़ें
इनसेट
किडनी की बीमारी से ग्रसित महिला का पुलिस कराएगी इलाज
गोपालगंज : आर्थिक संकट झेल रही किडनी के बीमारी से ग्रसित एक महिला को पुलिस का सहारा मिल गया है। अब इस महिला का इलाज पुलिस कराएगी। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि शहर की ब्लाक कॉलोनी निवासी मेहंदी हसन की पत्नी किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं। आर्थिक तंगी के कारण ये अपना इलाज नहीं करा पा रही हैं। इसी बीच यह महिला अपने पति के साथ मदर के लिए उनके कार्यालय पहुंच गई। इस महिला की समस्याओं को देखते हुए इस महिला का इलाज कराने की जिम्मेदारी पुलिस ने उठाया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस महिला को बेहतर उपचार के लिए पटना भेजने का प्रबंधन किया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार