मांगों को लेकर एनजीओ के सफाई कर्मियों ने तीन घंटे तक किया टूल डाउन

संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर): एनजीओ के सफाई कर्मियों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर लगभग तीन घंटे तक टूल डाउन कर सफाई कार्य को पूरी तरह ठप कर दिया। सफाई मजदूर संघ के नेता के काफी समझाने बुझाने के बाद सफाई कर्मी दोबारा काम पर वापस लौटे। बता दें कि लगभग 130 प्राइवेट सफाई मजदूरों ने मंगलवार को सुबह से ही काम करना बंद कर दिया। सभी सफाई कर्मचारी जुबली बेल चौक पर एकत्रित हो गए और सफाई कार्य का बहिष्कार कर दिया। सफाई मजदूरों ने बताया कि उन लोगों को लॉकडाउन में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। आश्वासन दिया था कि मार्च महीने में ही उन लोगों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी। लेकिन अप्रैल महीना के 14 तारीख बीतने के बावजूद उन लोगों को अब तक उनका मानदेय का भी भुगतान नहीं किया गया। सफाई मजदूरों ने बताया कि मुंगेर और भागलपुर जैसे नगर निकायों में एनजीओ द्वारा नियुक्त सफाई मजदूरों को दिहाड़ी 320 रुपये दिए जाते हैं। जबकि यहां जमालपुर में मात्र 200 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है। जिसके कारण उन लोगों को जीवन यापन में परेशानी हो रही है। उधर प्राइवेट सफाई मजदूरों के टूल डाउन पर जाने की घोषणा सुनते ही मजदूर नेता और विभिन्न वार्ड पार्षदों के प्रतिनिधि एवं थानाध्यक्ष रंजन कुमार भी जुबली वेल चौक पहुंचे। सभी सफाई कर्मचारियों एक जगह एकत्रित थे। सफाईकर्मियों को शारीरिक दूरी बनाने को कहा एवं सफाई कर्मचारी से वार्ता हुई। वार्ता के बाद सफाई कर्मचारी ने टूल डाउन वापस ले लिया। जिसके बाद सभी सफाई कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय पहुंचे जहां ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षा किट उन्हें दिया गया। सुरक्षा किट का वितरण जदयू कार्यकर्ता गोपाल कृष्ण कुमार, राजीव सिंह और राजीव यादव द्वारा किया गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार