प्रवासी मजदूरों को दिया जाएगा रोजगार : डीएम

जहानाबाद। कोरोना वायरस के कारण प्रवासी मजदूरों में उत्पन्न समस्याओं के समाधान को लेकर रतनी फरीदपुर, मखदुमपुर एवं सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने समीक्षा बैठक आयोजित की। लोगों को पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विस्तार से

बताया। राशन कार्ड का वितरण एवं राशन कार्डधारियों को दिये जाने वाले राशन के बारे में बताते हुए कहा कि जो जन वितरण प्रणाली विक्रेता मूल्य से अधिक कीमत लेंगे अथवा मात्रा के अनुसार वजन नहीं देंगे, उनपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जरूरतमंद लोगों को भोजन, स्वास्थ्य सेवा एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ठोस पहल किया गया है। जो लोग बाहर से आये है तथा हुनरमंद है, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। मनरेगा द्वारा मजदूरों को काम दिलाने की योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि पंचायत में ऐसे स्थान जहां भीड़ अधिक होती है वहां युवाओं की टीम बनाकर लोगों को शारीरिक दूरी का अनुपालन कराना अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा जो श्रमिक अथवा अन्य लोग बाहर फंसे हैं, उनके लिए मजदूर कामगार कोषांग का गठन किया गया है, जिसका
ऑनलाइन से जुड़ 60 फीसद छात्र नियमित कर रहे पढ़ाई यह भी पढ़ें
मोबाइल नंबर- 9470001733 पर सम्पर्क कर जिला एवं राज्य के बाहर के लोग अपनी समस्या बता सकते हैं ताकि संबंधित जिला प्रशासन उनकी सहायता कर सके। रतनी फरीदपुर प्रखंड में उड़ीया से 10 श्रमिक आए जो फर्निचर का काम करते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार