आधी रात को बॉर्डर पार करते पकड़े गए सात मजदूर

बेतिया। भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवानों ने बीती रात सात भारतीय मजदूरों को बॉर्डर पार करते वक्त पकड़ लिया। पकड़े गए सभी मजदूरों को फिर नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया। ये सभी मजदूर नेपाल के गोरखा जिला में काम करने के लिए गए थे। वहां लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो जाने के बाद खाने-पीने की किल्लत हो गई तो पैदल चलकर बॉर्डर पर पहुंच गए और रात में भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। एसएसबी के सेनवरिया बीओपी के इंस्पेक्टर सुमित कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए मजदूरों की पहचान शिकारपुर थाना के बहुअरवा खुर्द के लव कुमार, मनवा गांव के अमजद आलम, अजुआ के मो शमसाद आलम, सिसवा बहुअरवा के राजन पासवान, महुअवा के अखलाक आलम, नन्हकार के तीलचन राम,चनपटिया थाना के पीपरा गांव केकुनझुन ठाकुर के रुप में की गई है। सभी मजदूरों को नेपाल के एपीएफ 13 वीं व नेपाल पुलिस को सुपूर्द किया गया है। एसएसबी 47 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक संदीप प्रसाद ने बताया कि सभी मजदूर भारत-नेपाल सीमा पीलर नंबर 403/12 के समीप से भारत में प्रवेश कर रहे थे। इन्हें नेपाल प्रशासन को क्वारंटाइन सेंटर में रखने को कहा गया है।

भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, जागरूकता फैला रहे जवान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार