नदियामा में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं होने से आक्रोश

संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : रामगढ़ चौक प्रखंड के भंवरिया पंचायत के नदियामा गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ले सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं कराया गया है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। ग्रामीण उदय कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, श्याम सिंह, रामाकांत सिंह, रामबहादुर सिंह आदि ने कहा कि वार्ड नंबर पांच, छह एवं आठ में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं कराया गया है। मास्क एवं साबुन का भी वितरण नहीं किया गया है। उक्त लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कही है।

राशन कार्ड से वंचित लोगों के आवेदन की खोज शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार