बैर बिगहा गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी

अरवल। थाना क्षेत्र के बैर बिगहा में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अरवल सिपाह निवासी मां चंद्रावती देवी के बयान पर दामाद, उसके भाई समेत अन्य लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि उसने आठ साल पहले अपनी बेटी रेणु कुमारी की शादी बैर बिगहा निवासी प्रमोद चौधरी के साथ धूमधाम के साथ की थी । शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहता था। कई बार इसे लेकर पंचायती भी हुई। इसी बीच सोमवार को मृतका के पति ने ससुराल में फोन कर यह जानकारी दी कि रेणु की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही ससुराल के लोग यहां आए तो पूरा मामला उनलोगों को समझ में आया। घटना का साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को भी जला दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार