क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे लोगों को भेजा गया घर

संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : हलसी प्रखंड के मध्य विद्यालय पुरसंडा में क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को 14 दिनों के बाद मंगलवार को अपने-अपने घर भेज दिया गया है। इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी के प्रभारी डॉ. राजेश भारती ने दी। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाने रखने की अपील की गई है। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण पर विराम लगाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन-2 लागू किया गया है। लॉकडाउन में अन्य राज्यों से आए प्रवासी लोगों को गेरूआ पुरसंडा विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बनाकर 61 लोगों को रखा गया था। उन सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर पर 14 दिन रखने के बाद घर भेज दिया गया है।

राशन कार्ड से वंचित लोगों के आवेदन की खोज शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार