हड़ताल तोड़ने की अपील को माध्यमिक शिक्षकों ने किया खारिज

बक्सर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला शाखा के अध्यक्ष एवं राज्य कार्य समिति सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी ने शिक्षा मंत्री के द्वारा हड़ताल से वापस आने की अपील को खारिज कर दिया है। इनका कहना है कि शिक्षकों को शोषण के खिलाफ हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर कर दिया। विद्यालय में परिचरण करने वाले चपरासी या आदेशपाल से भी कम वेतन प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षोंको मिलता है।

संघ का कहना है कि हड़ताल वैश्विक संकट के पहले से राज्यव्यापी चल रहा है। संक्रमण को फैलने से रोकथाम के लिए हड़ताल में शामिल सभी नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों द्वारा लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सोशल मीडिया व अन्य के माध्यम से लगातार जनजागरण का कार्य जनहित में किया जा रहा है, लेकिन सरकार शिक्षकों को बारंबार उपेक्षा की दृष्टि से देख रही है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार