जरूरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री

सहरसा। शहर के वार्ड नंबर 28 में जरूरतमंदों के बीच नगर परिषद के उपाध्यक्ष उमेश यादव ने राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि आज देश के समक्ष संकट की घड़ी है और इस संकट की घड़ी में सभी लोगों को सहयोग आवश्यक है। अपने घर के आसपास गरीबों की मदद करें और संभव हो तो प्रतिदिन भूखे लोगों को खाना जरूर खिलाएं।

लॉकडाउन में लोगों के हाथों से रोजगार छीन गया है और दैनिक मजदूरों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ऐसे हालात में जरूरतमंदों व गरीबों की मदद आवश्यक है। सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखें। वितरण कार्य में शंकर कुमार शर्मा, अशोक शर्मा, शंभू शर्मा, मुकेश कुमार, श्यामानंद सिंह, रजनीश कुमार, मुन्ना आदि ने सहयोग किया।
शार्ट सर्किट से लगी आग में घर समेत हजारों की संपति राख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार