क्वारंटाइन सेंटर से 89 लोगों को घर भेजा गया

खगड़िया। चौथम प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के विद्यालयों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 193 में से बुधवार को 89 लोगों को घर भेजा गया। उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि अब 22 क्वारंटाइन सेंटर में 104 लोगों की देखभाल संबंधित पंचायत के मुखिया की ओर से की जा रही है। घर भेजे गए सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। उन्हें बेवजह इधर-उधर न घूमने को भी कहा गया है। बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। बीडीओ ने बताया कि सभी लोग स्वस्थ हैं। बुधवार को डीपीआरओ सह प्रखंड प्रभारी संजय कुमार वर्मा, सीओ दयाशंकर तिवारी आदि ने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से मिलकर उनलोगों की स्वास्थ्य की जानकारी ली।

आठ हजार 824 ने क्वारंटइन अवधि को किया पूरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार