खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई तेज

जिले के जन वितरण दुकानदारों द्वारा अप्रैल माह का खाद्यान्न वितरण आरंभ किया गया है। अगले तीन माह तक राशन कार्डधारियों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम चावल मुफ्त उपलब्ध कराया जाना है। केंद्र सरकार द्वारा ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐसा होने से ग्रामीण क्षेत्रोंके जन वितरण दुकानदारों के पास भीड़ उमड़नी आरंभ हो गई है। अकबरपुर के डेरमा के पीडीएस विक्रेता सकलदेव यादव के विरुद्ध खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को ले आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके पूर्व इसी प्रखंड के जहाना गांव के डीलर की अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है। कुछ दुकानदारों से बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी ने कारणपृच्छा की मांग की है। गोविदपुर बाजार के नवीन कुमार व खखन्दुआ के विक्रेता के विरुद्ध जांच आरंभ की गई है। दूसरी ओर गोविदपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर पंचायत की भवनपुर गांव में डीलर शारदा देवी द्वारा बुधवार को सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते हुए लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया। मुखिया संतोष उर्फ रामविलास राजवंशी ने बताया कि वितरण कार्य प्रतिनियुक्त आवास सहायक की मौजूदगी में कराया जा रहा है।

अफवाहों के कारण बैंकों में बढ़ रही भीड़, अपील का असर नहीं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार