बिहारशरीफ तब्लीगी जमात में शामिल जिले के नौ जमातियों के लिए सैंपल

मधुबनी। बिहारशरीफ स्थित शेखाना मस्जिद में बीते 15 एवं 16 मार्च को तब्लीगी जमात सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में मधुबनी जिले के नौ जमाती शामिल हुए थे। अब इन लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। बिहारशरीफ के उक्त मस्जिद में उक्त तिथियों को आयोजित तब्लीगी जमात सम्मेलन में मधुबनी जिले के रहिका एवं फुलपरास प्रखंडों के दो-दो, राजनगर, बाबूबरही, मधेपुर, कलुआही एवं बिस्फी प्रखंड के एक-एक व्यक्ति शामिल हुए थे। उक्त सभी व्यक्ति उक्त सम्मेलन में शामिल होने के बाद बीते 16 मार्च को ही वापस भी आ गए थे। इसकी जानकारी एवं उक्त सम्मेलन में जिले से शामिल होने वाले लोगों की सूची मिलने के बाद जिला पदाधिकारी ने संबंधित बीडीओ एवं पीएचसी प्रभारियों को जांच हेतु सैंपल लेने का निर्देश दिया था।

बारिश के बीच शहर में जारी रहा सफाई कार्य यह भी पढ़ें
जिला पदाधिकारी सह जिला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के रहिका, राजनगर, फुलपरास, बिस्फी, कलुआही, बाबूबरही एवं मधेपुर के बीडीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि 15 एवं 16 मार्च को शेखाना मस्जिद, बिहारशरीफ में आयोजित तब्लीगी जमात सम्मेलन में शामिल होने वाले का जांच हेतु सैंपल प्राप्त करें। साथ ही उनके घर के सदस्यों में यदि किसी को कोई लक्षण हो तो उनका भी सैंपल जांच हेतु लेने का निर्देश दिया था। डीएम ने उक्त प्रखंडों के बीडीओ एवं पीएचसी प्रभारियों को उक्त सम्मेलन में शामिल होने वालों की सूची भी उपलब्ध करा दिया था। साथ ही की गई कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट भी शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार