आठ हजार 824 ने क्वारंटइन अवधि को किया पूरा

खगड़िया। जिले में कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन की अवधि में विभिन्न प्रदेशों से आए नौ हजार सात सौ पांच प्रवासियों और विदेश से लौटे 65 लोगों पर प्रशासनिक स्तर से लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर बाहर से आए 8824 लोगों का क्वारंटाइन पूरा होने के बाद भी घर भेजा जा चुका है। इसके बावजूद अब भी 809 विभिन्न कैंपों में और 86 लोग होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं। जबकि 11 लोगों को सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्रखंडों के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। प्रशासनिक स्तर पर चलाए जा रहे खगड़िया नगर आपदा राहत शिविर में 28 और गोगरी राहत शिविर में 11 लोग रह रहे है। जिनके रहने व भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई। डीएम ने कहा कि लोगों को सरकारी स्तर पर राशन पीडीएस के माध्यम से सुलभता से मिले इसे लेकर पुरी तैयारी की गई है। मासिक राशन के साथ सरकारी घोषणा के अनुसार पांच किलोग्राम खाद्यान्न मुफ्त में तीन माह दिया जाना है। इसका भी वितरण पीडीएस के माध्यम से कराया जा रहा है। वर्तमान में आठ प्रतिशत वितरण हो सका है। जबकि उठाव 648 दुकानदारों को कराया जा चुका है।


प्रवासी लोगों के रोजगार की भी व्यवस्था
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहर से आए अधिकांश मजदूर हैं। जो विभिन्न प्रदेशों से आए हैं। उनके अधिकांश परिवार यहां रह रहे हैं। जिन्हें पीडीएस के माध्यम से खाद्यान्न मिल रहा है। ऐसे लोग अगर मजदूरी करना चाहेंगे तो उन्हें रोजगार के अवसर भी दिए जाएंगे। मनरेगा के साथ जल जीवन हरियाली योजना के तहत एवं हर घर नल का जल योजना के तहत कार्य जारी है और रहेगा। इसमें ऐसे लोगों को कार्य देकर उन्हें तत्काल रोजगार दिया जाएगा। जिसे लेकर निर्देशित किया जा चुका है। ऐसे लोगों को श्रम विभाग की योजना से भी जोड़े जाने का कार्य किया जाएगा। ताकि श्रम विभाग के स्तर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल सके।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार