दिल्ली का पिज्जा डिलीवरी बॉय निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने 72 लोगों को किया क्वारंटाइन

16 Apr, 2020 09:39 AM | Saroj Kumar 353

कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद हौज खास और मालवीय नगर सहित दक्षिण दिल्ली में प्रशासन ने 72 लोगों को क्वारंटाइन किया है। इन सभी लोगों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है। हालांकि इनकी अभी तक जांच नहीं की गई है।


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला मजिस्ट्रेट (दक्षिणी दिल्ली) बी एम मिश्रा का कहना है कि अभी तक क्वारंटाइन किए गए 72 लोगों में से किसी का भी परीक्षण नहीं किया गया है। सभी को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है और यदि उनमें लक्षण दिखाई देते हैं तो उनका परीक्षण किया जाएगा।


बताया गया है कि पिज्जा डिलीवरी कर्मचारी मार्च के अंतिम सप्ताह तक ड्यूटी पर था और वह पिछले सप्ताह कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है। अधिकारियों का कहना है वह पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल गया था और वहां उसके संक्रमित होने के लक्षण दिखाई दिए। 

अन्य समाचार