युवा कांग्रेसियों ने की कोविड स्पेशल अस्पताल बनाने की मांग

सहरस। युवा कांग्रेस ने जिला पदाधिकारी के माध्यम से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से प्रमंडलीय मुख्यालय स्तर पर कोविड-19 की जांच का प्रबंध करने की मांग की।

जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने मांग पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना की, वहीं यह भी कहा कि लॉकडाउन के 23 दिन बीतने के बाद भी सहरसा में कोविड- 19 का जांच सेंटर नहीं होना काफी चितनीय है। सहरसा प्रमंडलीय मुख्यालय है। यहां के सदर अस्पताल को सिर्फ क्वारंटाइन सेंटर बना कर संदिग्ध मरीजों का सैंपल संग्रह कर जांच में बाहर भेजा जाता है, जो मरीज यहीं रहते हैं। कहा कि बुधवार से जनता की सुविधा हेतु सदर अस्पताल सहरसा में ओपीडी सेवा भी बहाल हो गया है, इससे स्वास्थकर्मी और सामान्य मरीजों की सुरक्षा संदेह के घेरे में है। युवाध्यक्ष ने ऐसी स्थिति में जिले के किसी भी सरकारी भवन, सुविधा युक्त निजी नर्सिंग होम या किसी होटल को कोविड- 19 स्पेशल अस्पताल बनाकर वहां पारा मेडिकल स्टाफ को नियुक्त करने की मांग की। जिससे स्क्रीनिग और जांच यहीं हो इससे स्वास्थकर्मी भी बार- बार जांच देने और रिपोर्ट लाने की परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी।
शारीरिक दूरी की उड़ रही है धज्जियां यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार