..और एकबार फिर डीएम की पहल पर 35 परिवारों तक पहुंचा राशन

सीतामढ़ी। लॉकडाउन में घर में कैद रहने की बंदिशों के चलते कई परिवारों के लिए दाना-पानी मुश्किल हो रहा है। राहत वाली बात यह कि एक फोन कॉल पर वैसे लोगों तक मदद पहुंच रही है। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा को उनके फोन नंबरों पर मदद के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं। हर एक कॉल पर रिस्पांस लेकर डीएम जरूरतमंदों तक मदद पहुंचवा रही हैं। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन एक ऐसा वाकया सामने आया। शहर के वार्ड नंबर-21 में डीएम के आदेश पर ही एकसाथ 35 परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई। डीएम को जैसे ही सूचना मिली कि इस वार्ड में राशन नहीं पहुंचने के कारण घरों में खाने को कुछ भी नहीं बचा है एवं उन लोगों की स्थिति काफी विकट हो गई है। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा को आदेशित किया। सभी 35 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। साथ ही सभी लाभान्वित परिवारों को मोबाइल नंबर देते हुए यह भी कहा गया कि अगर आगे भी किसी तरह की परेशानी आती है, तो तुरंत सूचित करेंगे। डीएम ने कहा कि सभी लोगों को धैर्य बनाए रखना है, सरकार के निर्देशों का पालन करना है। हम सबकी सेवा में 24 घंटे तत्पर हैं। किसी भी तरह की सहायता के लिए जिला प्रशासन के नियंत्रणकक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर संपर्क किया जा सकता है।

एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ चमकी बुखार, प्रशासन का दो तरफा वार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार