पेट्रोल पंप संचालक ने बांटे 1000 मास्क

पूर्णिया। कोरोना जैसी महामारी के फैलाव को रोकने एवं सावधानी बरतने के उद्देश्य से नवीन निश्चल फ्यूल सेंटर हरेरामपुर के संचालक द्वारा एक हजार मास्क और साबुन का वितरण किया गया। गंगापुर पंचायत के हरेरामपुर एवं पूर्णिया सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप इंडियन आयल नवीन निश्चल फ्यूल सेंटर के संचालक नवीन कुमार निश्चल एवं पंचायत के पूर्व मुखिया जयकृष्ण यादव के द्वारा पेट्रोल पंप पर आने-जाने वाले वाहन चालकों , मालिकों, आसपास के गावों के जनप्रतिनिधियों सहित अन्य जरूरतमंदों के बीच कोरोना से बचाव को लेकर एक हजार मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। गंगापुर के पूर्व मुखिया जयकृष्ण उर्फ लीलो यादव, पंचायत के पूर्व सरपंच देवनन्दन यादव, कृपानंद यादव, जाप के प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, ग्रामीण मंडल जानकीनगर के मंडल उपाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा आने-जाने वाले हर व्यक्ति को लॉकडाउन की गंभीरता को समझाया गया तथा सावधानी बरतने, साबुन व सेनेटाइजर से नियमित रूप से हाथों को धोते रहने, बहुत अधिक जरूरी काम रहने पर ही घर परिवार से बाहर निकलने की नसीहतें दीं गई।

लॉकडाउन में पास के लिए ऑनलाइन करें आवेदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार