दिल्ली में फंसे बगहा के 15 लोग

पश्चिमी चंपारण। नगर के डुमवलिया, नरैनापुर व चौतरवा आसपास के करीब तीन दर्जन लोग दिल्ली के शास्त्री पार्क में फंसे हुए हैं। डुमवलिया निवासी छोटे हुसैन ने दूरभाष पर बताया की उनके भाई के इलाज हेतु वे लोग दिल्ली गए थे। अपने भाई नईम व बेटा के साथ 23 मार्च को वापसी का टिकट इनके पास था। लेकिन जनता क‌र्फ्यू व लॉक डाउन की घोषणा होने की वजह से नहीं लौट सके। इनके पड़ोसी यूनुस मियां भी अपने किसी काम से गाजियाबाद गए थे। ये सभी लोग इनके दिल्ली डेरा पर पड़े हुए हैं। छोटे ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर कुछ कम करता है। जिसके चलते उसके पास रहने का एक कमरा है। लेकिन घर मे शादी होने के कारण इनका घर आने की तैयारी थी कि इसी बीच बीमार भाई वहां पंहुच गया। राम मनोहर लोहिया में इलाज के बाद वापस होने की योजना थी। जिसपर विराम लग गया। साथ में आसपास के कुछ अन्य लोग भी रहते हैं। सबका काम बंद होने से अब इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गई है।

गोबर रखने के विवाद में मारपीट में बेटे की मौत और मां घायल यह भी पढ़ें
छोटे ने आज से तीन दिन पहले विधायक आरएस पांडेय से दूरभाष पर अपनी हालात की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन वह निष्फल हो गया। विधायक ने कहा कि अपने स्तर से मदद करने का प्रयास किया जा रहा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार