घर पहुंचा रहे रुपये, बुजुर्गो को सहारा बने डाकिया

गोपालगंज : लॉकडाउन में लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक है। बहुत जरूरी कार्य होने पर ही लोगों को बाहर निकलने की इजाजत है। ऐसे में खाता में रुपया होने के बाद भी उसे निकालने के लिए बैंक आने जाने के दौरान भी लोगों को पुलिस कर्मियों से बातें सुननी पड़ रही है। खास कर बुजुर्ग रुपया निकालने के लिए बैंक नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे समय में अब डाकिया बुजुर्गों का सहारा बन गए हैं। डाकिया फोन कर डिमांड करने पर लोगों के खाता का रुपया उनके घर पहुंचा रहे हैं। जिन लोगों के खाते इंडियन पोस्टल बैंक में है, उन लोगों को राशि डाकघर उपलब्ध कराई जा रही है। जो वृद्धजन, दिव्यांग या अन्य लोग पोस्ट ऑफिस तक भी नहीं पहुंच सकते, उन्हें डाकघर घर बैठे यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है। संबंधित डाकघर के डाकपाल को फोन करने के बाद डाकिया रुपया घर पहुंचा रहे हैं। कुचायकोट प्रखंड के ढेबवा डाकघर के डाकपाल संजय कुमार ने बताया कि डाकघर में तमाम लोगों के बचत खाते, आवर्ती खाते तथा पोस्ट ऑफिस में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत लोग बैंकिग सेवा का लाभ ले रहे हैं। तमाम लोगों के खाते में सरकार द्वारा भेजी जा रही अनुदान की राशि पहुंच रही है। पोस्ट ऑफिस में तमाम वृद्धजनों और दिव्यांग जनों ने भी खाता खोला हुआ है। लॉक डाउन के चलते लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं । ऐसे में विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर उन्हें बैंकिग सेवा का लाभ दिया जा रहा है । जिसके तहत खाता धारी के फोन कर डिमाड करने पर उसके खाता से दस हजार रुपया तक की राशि निकाल कर घर पहुंचाई जा रही है।

महिला को बंधक बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला यह भी पढ़ें
इनसेट
अब तक 115 लोगों के घर रुपया पहुंचा चुके हैं डाकिया
गोपालगंज : लॉकडाउन लगने के बाद से अब तक डाकघर में कॉल कर डिमांड करने पर डाकिया 115 लोगों के घर रुपया पहुंचा चुके हैं। शहर के पोस्टऑफिस चौक पर स्थित प्रधान डाकघर के डाकपाल जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि शुरुआत में डाकघर की इस पहल पर लोगों को सकारात्मक रिस्पांस नहीं मिला। लेकिन इधर कुछ दिन से लोगों में डाकघर की इस पहल के प्रति जागरुकता बढ़ी है। अब तक 115 लोगों इस सेवा का लाभ लिया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार