चौथम के क्वारंटाइन सेंटरों से 31 लोगों को मिली छुट्टी

खगड़िया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के विद्यालयों में बनाए गए 22 क्वारंटाइन सेंटर में दूसरे प्रदेशों से आए लोगों की संख्या अब मात्र 73 रह गई है। इस संबंध में बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि गुरुवार को विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर से 31 लोगों को घर भेजा गया। उन्होंने बताया कि भेजे गए सभी लोग क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों की अवधि पूरी कर ली थी। सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही होम क्वारंटाइन में ही रहने को कहा गया है। इधर गुरुवार को सीएचसी के डॉ. ऋचा कुमारी ने प्रखंड के कई क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच की। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। गुरुवार को जिलाधिकारी के आने की सूचना से सभी पदाधिकारी अपने-अपने ड्यूटी पर तैनात दिखे। डीपीआरओ सह प्रखंड प्रभारी संजय कुमार वर्मा, बीडीओ राजकुमार पंडित व सीओ दयाशंकर तिवारी समेत सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार पंचायतों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी लेते दिखे।

सड़क दुर्घटना में दो घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार