नंबर-5 या उससे नीचें बल्लेबाजी करते हुए 8324 वनडे रन बनाने वाला दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज

17 Apr, 2020 06:13 PM | Saroj Kumar 275

वनडे क्रिकेट में नंबर-5 और उससे नीचें बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल रहता है. इन पोजीशन पर बहुत कम बल्लेबाज ही कामयाब हो पाए हैं. आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उस बल्लेबाज का नाम बताएंगे, जिसने नंबर-5 या उससे नीचें बल्लेबाजी करते हुए 8324 रन बनाए हुए हैं. इस खिलाड़ी के अलावा किसी ने भी नंबर-5 और उससे नीचें बल्लेबाजी करते हुए इतने रन नहीं बनाए हैं.



नंबर-5 और उससे नीचें बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट में नंबर-5 और उससे नीचें बल्लेबाजी करते हुए कुल 8324 रन बनाए हुए हैं.


इन्होने नंबर-5 पर 3169, नंबर-6 पर 4164, नंबर-7 पर 940 और नंबर-8 पर 51 रन बनाए हुए हैं. इस प्रकार इन्होने कुल 8324 रन नंबर-5 और उससे नीचें बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के बाद अर्जुन रणतुंगा का नंबर आता है, जिन्होंने नंबर-5 और उससे नीचें बल्लेबाजी करते हुए 6041 रन बनाए हुए हैं. दरअसल, नंबर-5 और उससे नीचें बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज को धैर्य से भी खेलना आना चाहिए और तेजी से भी.



कभी जब ऊपर से बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं, तो ऐसे में नंबर-5 के खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है कि वह संयम से खेले. वहीं अगर ऊपर से अच्छा स्टार्ट मिला है, तो वह आक्रमकता के साथ खेले और तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाए.
महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 23 दिसंबर 2004 को अपना डेब्यू किया था. वह भारत के लिए टेस्ट में 90 मैच, वनडे में 350 मैच व टी-20 में 98 मैच खेल चुके हैं.


धोनी ने 90 टेस्ट मैच में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाये हैं. वही 350 वनडे में 50.6 की औसत से 10773 रन बनाये हैं. वही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी ने 37.60 की औसत से 1617 रन बनाये हुए हैं.


महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को साल 2007 का टी-20 विश्व कप, 2011 का वनडे विश्व कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीताई है. अपने डेब्यू के बाद से ही लगातार उन्होंने अपने आप में सुधार किया और भारतीय क्रिकेट में 16 साल तक एक अहम योगदान दिया है.

अन्य समाचार