डुमरांव पीएचसी के दो चिकित्सक और मुखिया प्रतिनिधि की हुई स्क्रीनिग

बक्सर : नया भोजपुर में पॉजिटीव केस मिलने के बाद उस क्षेत्र में दिन-रात मेहनत कर रहे डुमरांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दो चिकित्सकों की स्क्रीनिग शुक्रवार की देर शाम की गई। वहीं, नया भोजपुर के मुखिया प्रतिनिधि रामबचन यादव को भी स्क्रीनिग के लिए बक्सर ले जाया गया। हालांकि, इनका कोविड 19 की जांच के लिए अभी सैंपल नहीं लिया गया है।

डुमरांव पीएचसी में पदस्थापित डॉ.एम हेशाम की स्थाई प्रतिनियुक्ति नया भोजपुर स्थित वैलनेस सेंटर में है। इंडोनेशिया तथा मलेशिया से आए विदेशियों की जांच और देखरेख के अलावा नौ जमातियों को क्वारंटाइन के लिए बक्सर भेजने में इन्होंने काफी मेहनत की। वहीं, पीएचसी में पदस्थापित डॉ.मोनिका भी इस काम में तत्परता से लगी रही। हालांकि, दोनों डॉक्टर ने एहतियात के तौर पर अपने स्तर से काफी सावधानी बरती है। लेकिन, कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में इनकी सक्रियता को देख क्वारंटाइन सेंटर में जांच के लिए रोक लिया गया है।
अरियांव पर पुलिस पर हमला मामले में 11 गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार