तीन मई तक पार्सल स्पेशल ट्रेन का किया गया विस्तार

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन के बीच चल रही विशेष पार्सल ट्रेन का विस्तार अब तीन मई तक कर दिया गया है। इससे पहले इस ट्रेन का विस्तार 25 अप्रैल तक किया गया था। लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए अब इसके परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। कोविड-19 के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए आम लोगों की आवश्यकता की चीजों को कोई कमी नहीं हो, इसके लिए कई पार्सल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया था। इसी कड़ी में चलाई गई पार्सल स्पेशल ट्रेन अब तीन मई तक चलेगी। खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, दानापुर होते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन तक प्रतिदिन चलाई जा रही है। इस पार्सल स्पेशल ट्रेन के परिचालन से छोटे-छोटे व्यापारियों को खाद्य सामग्री मंगाने में सुविधा हो रही है। सहरसा से पार्सल स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन सुबह 09.30 बजे खुलती है जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शाम में 06.00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन तक पहुंचती है। वापसी में पार्सल स्पेशल सुबह 09.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन से खुलती है और जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए सहरसा शाम 06.00 बजे पहुंचती है।

सदर अस्पताल में मिला अज्ञात का शव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार