अधिवक्ताओं को सहायता राशि देने के निर्णय पर प्रसन्नता



रोहतास। देश में वैश्विक महामारी को लेकर लॉकडाउन की स्थिति से अधिवक्ताओं की आर्थिक हालत कमजोर होने को लेकर अधिवक्ता कल्याण कोष द्वारा प्रत्येक अधिवक्ता को सहयोग राशि के रूप में पांच हजार रुपये देने के निर्णय पर वकीलों ने प्रसन्नता जताई है। अनुमंडल विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने बताया कि आर्थिक संकट के चलते अधिवक्ताओं को जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। जिसे देखते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्र व राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष द्वारा अधिवक्ताओं को उनके बैंक खाते में पांच हजार रुपए सहायता राशि भेजने की बात कही गई है।अगले सप्ताह में अधिवक्ताओं के खाते में निर्धारित राशि निश्चित रूप से पहुंच जाएगी। इसके लिए संबंधित विधिज्ञ संघ से अधिवक्ताओं कि सूची मांगी गई है।
ऑनलाइन लाभार्थियों को भी नहीं मिल रहा राशन यह भी पढ़ें
बताते चलें कि पूर्व में कई बार अनुमंडल विधिज्ञ संघ द्वारा बार काउंसिल ऑफ इंडिया व स्टेट काउंसिल को आवेदन देकर अधिवक्ताओं की स्थिति से अवगत कराया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए सहायता राशि देने की बात कही गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार