जिला पंचायती राज कार्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम

- दूसरे राज्यों व विदेशों से आने वाली की एकत्र की जाएगी सूचना

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायती राज कार्यालय में महत्वपूर्ण सूचना के आदान-प्रदान हेतु हेल्प लाइन का गठन किया गया है। इस हेल्प लाइन में दो-दो कर्मियों की प्रतिनयुक्ति की गई है, जिसमें लिपिक शमसाद आलम(मोबाइल नंबर 9473325304) एवं कार्यपालक सहायक मनीष कुमार ( मोबाइल नंबर 7004407603) का नंबर जारी किया गया है। इस हेल्प लाइन का गठन निगरानी समिति के द्वारा सूचना देने हेतु किया गया है।
भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय एवं बिहार-बंगाल की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित प्रखंड टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, पोठिया, ठाकुरगंज एवं किशनगंज प्रखंडो में खेतों एवं अन्य मध्यम से गांवों में बाहर से लोगो के प्रवेश कर सकते है। इसकी निगरानी के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिसमें मुखिया, वार्ड सदस्य एवं वार्ड के जागरूक एवं प्रतिष्ठित लोग शामिल रहेंगे। जो उस वार्ड में बाहर से आने वालों कि सूचना हेल्प लाइन में देंगे। यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया हुआ मिलता है तो उसे अविलंब क्वारंटाइन करना सुनिश्चित करेंगे।
लॉकडाउन के उल्लंघन में हाट संचालक के विरुद्ध केस दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार