ड्रोन कैमरे से शुरू हुई नया भोजपुर की निगरानी

बक्सर : नया भोजपुर में कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों मरीज के पूरे परिवार को बक्सर भेजकर क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसमें एक संक्रमित परिवार के कुल 8 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। जिसमें तीन महिलाएं दो बच्चे दो पुरुष तथा 2 दिन पूर्व जन्मी नवजात बच्ची शामिल है। जबकि, दूसरे मरीज के भी सभी छह स्वजनों को क्वारंटाइन के लिए बक्सर भेजा गया है। जिसमें एक पुरुष, दो महिला तथा तीन बच्चे शामिल हैं। उधर, नया भोजपुर गांव की निगरानी ड्रोन कैमरा से शुरू कर दी गई है। नया भोजपुर में कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को रात 1:00 बजे तक प्रखंड कार्यालय में प्रशासन की मैराथन बैठक होती रही। इसमें जिले के वरीय पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, एसपीआरओ सुरेंद्र प्रसाद के अलावा सभी किसान समन्वयकों को बुलाया गया था। किसान समन्वयक को विभिन्न जगहों पर सील किए गए स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है। - गांव के वैद्य समेत 70 से अधिक हुए चिन्हित प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीजों की पूरी हिस्ट्री को बारीकी से खंगाली जा रही है। खासकर, जमात से लौटने के बाद उन लोगों की पूरी गतिविधियां तलाशी जा रही है। वे किन-किन लोगों से मिले, कहां-कहां संपर्क में रहे। बताया जाता है कि प्रशासन द्वारा गांव के एक इलाज करने वाले वैद्य के अलावा कुल 70 लोगों को चिन्हित किया गया है जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में रहे हैं। हालांकि, प्रशासन द्वारा इनके नामों की पुष्टि नहीं की गई है। - गांव पहुंच डीएम ने लिया हालात का जायजा डीएम अमन समेत नया भोजपुर गांव के हालात का पल-पल का जायजा ले रहे हैं। गांव के इमरान कुरैशी ने बताया कि शुक्रवार को दूसरे दिन भी डीएम का गांव आना तथा लोगों से मिलकर समझाना अच्छी पहल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द पूरा गांव कोरोना की इस महामारी से बाहर निकलकर हंसते मुस्कुराते नजर आएगा।

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 19 लोगों की हुई पहचान, सभी हुए क्वारंटाइन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार