ड्यूटी से फरार सिपाही को एसपी ने किया निलंबित

कासमा थाना के बख्शी बिगहा पुलिस पिकेट पर पदस्थापित सिपाही रविशंकर दूबे को एसपी दीपक वर्णवाल ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में सिपाही का मुख्यालय पुलिस लाइन होगा। बिना सूचना के 14 अप्रैल से ड्यूटी से फरार सिपाही के खिलाफ कासमा थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट किया था। थानाध्यक्ष के जांच प्रतिवेदन पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित किया है। एसपी ने बताया कि बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहना अत्यंत ही अक्षम और लापरवाही का परिचायक है। एसपी ने कासमा थाना के औचक निरीक्षण में पाया गया कि दस अप्रैल से सैप जवान चंद्रशेखर प्रसाद भी अनुपस्थित पाए गए थे। सैप जवान पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। अग्रेतर अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि बख्शी बिगहा पिकेट पर पूर्व में नक्सलियों ने हमला कर चुके हैं ऐसी परिस्थिति में जवानों को ड्यूटी से फरार रहना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया कि पिकेट के अलावा सलैया, मदनपुर एवं नक्सल प्रभावित आजन पुलिस पिकेट का भी निरीक्षण किया गया। सभी थाना एवं पिकेट को अलर्ट रहने और लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया गया है। एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार