खाद्यान्न का उठाव होते ही डीलर करने लगे कालाबाजारी

शहर के वार्ड नंबर-20 के डीलर के विरुद्ध कबैया थाना में केस दर्ज, पुलिस ने जब्त किया दस पैकेट चावल संवाद सहयोगी, लखीसराय : कोरोना महामारी को लेकर शासन और प्रशासन जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न वितरण करा रहा है। दूसरी ओर प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए डीलर सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने में लगे हैं। शुक्रवार को शहर के नया बाजार वार्ड नंबर 20 स्थित जनवितरण प्रणाली विक्रेता शंभु प्रसाद सुमन के विरुद्ध खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के आरोप में कबैया थाना में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार डीलर शंभु प्रसाद सुमन द्वारा चावल की कालाबाजारी करने की मिली गुप्त सूचना पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार, एमओ हलसी विकास कुमार, कबैया थाना के एसआइ हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ उसकी दुकान पर छापामारी की तो डीलर भाग गया। डीलर की दुकान के पास से पुलिस ने एक ठेला पर दस बोरी अरवा चावल के साथ वार्ड नंबर-19 के मजदूर सिकंदर कुमार को पकड़ा। पूछताछ में सिकंदर ने पुलिस को बताया कि डीलर शंभु प्रसाद सुमन ने चावल लोड करने में लिए उसे बुलाया था। इसके लिए डीलर ने 50 रुपये की मजदूरी तय की थी। जांच में पुलिस ने पाया कि ठेला पर बरामद अरवा चावल को डीलर कालाबाजारी की नीयत से कहीं भेज रहा था। इसकी जानकारी एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह को देने के बाद एसडीओ ने डीलर के विरुद्ध केस दर्ज करने और दुकान सील करने का आदेश दिया। इसके बाद विभागीय पदाधिकारी ने जब्त चावल को डीलर ओमप्रकाश साह को जिम्मेनामा पर दिया। डीलर के विरुद्ध केस दर्ज कर उसकी दुकान को सील कर दिया गया। जानकारी हो कि लॉकडाउन में हलसी, रामगढ़ चौक के बाद लखीसराय में कालाबाजारी का यह तीसरा मामला है।

राशन कार्ड से वंचित मजदूरों के लिए खाद्यान्न की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार