शहर की बड़ी कॉलोनियों पर भी अब पुलिस का पहरा

गोपालगंज : लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने हर तरह से कमर को कस लिया है। इसके तहत पहले चरण में आवश्यक सामग्री की दुकानों के खुलने का समय दो घंटा कम करने के बाद शहर की सभी कालोनियों की बैरिकेटिग करने की पहल की है। इस पहल का असर भी दिखने लगा है। शहर के कई मोहल्लों में बांस-बल्ली लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर वहां पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। इसके तहत अब इन मोहल्लों में रहने वाले लोग पैदल ही सब्जी, फल व दवा खरीदने के लिए निकल सकेंगे।

लॉकडाउन में प्रशासन ने शहर की सड़कों पर वाहन लेकर निकलने वालों पर लगाम लगाने के लिए कई स्तर पर पहल किया है। ताकि लॉकडाउन की अवधि में लोग अपने घर के अंदर सुरक्षित रह सकें। इस पहल के तहत शहर के सभी बड़े मोहल्लों के मुख्य पथ पर अवरोधक लगा दिया गया है। बांस-बल्ली से बनाए गए इस अवरोधक को पार करने की इजाजत किसी भी बाइक सवार को नहीं होगी। इसे पार करने के लिए पैदल आना अनिवार्य होगा। अब बैरिकेटिग तक ही दूध लेकर पहुंचने वाले ग्वाले भी अपनी साइकिल व बाइक लेकर पहुंच सकेंगे। इसके आगे उन्हें पैदल जाकर ही घर-घर दूध पहुंचाना होगा। ऐसे में सुबह दूध लेकर अधिवक्ता नगर तथा पुरानी चौक जैसे मोहल्ले में पहुंचने वाले ग्वालों को पैदल दूध का केन लेकर आगे बढ़ना मुश्किल हो गया है। इन इलाकों में किसी के बीमार होने की स्थिति में उन्हें मुख्य पथ तक पहुंचाना भी लोगों के लिए समस्या बढ़ती जा रही है।
मथुरा में हादसे में पिता-पुत्री सहित चार लोग घायल यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार