जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे है। जिसके कारण कई जरूरतमंद परिवार के सामने खाने-पीने की काफी दिक्कतें आ गई है। ऐसे में स्वयंसेवी संस्था भी जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आने लगे हैं। शुक्रवार को मानोदय संस्था ने नगर पंचायत के दुलारपुर महादलित टोले में लगभग 50 से अधिक परिवारों के बीच चावल, दाल, आलू, प्याज, नमक आदि खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया। थानाध्यक्ष मिटू कुमार सिंह ने जरुरतमंद, लोगों को खाद्यान्न सामग्री दिया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा कि अन्य संस्थाओं को भी आगे आकर इस आपात परिस्थिति में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जरूरतमंदों के बीच सेवा भाव के साथ खाद्य सामग्री का वितरण करना चाहिए। संस्था के सचिव प्रभुशंकर ने बताया कि संस्था के द्वारा इस विषम परिस्थिति में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर, समाजसेवी राकेश चंद्र सिन्हा, अमित कुमार, आनंद, संजीव कुमार, शैलेश कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार