गैस एजेंसियों को शत प्रतिशत होम डिलीवरी का निर्देश

संवाद सहयोगी, किशनगंज : प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बैठक करते हुए जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने लॉकडाउन के शत प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गैस एजेंसियों के द्वारा उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित कराएं। यदि गैस एजेंसियों के द्वारा शत प्रतिशत होम डिलीवरी नहीं किया जाता है तो संबंधित एजेंसी के विरूद्ध कारवाई करना सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर जाकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत मुफ्त दी जाने वाली पांच किलो चावल वितरण की जांच करने को कहा। इस दौरान एडीएम ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त मनन राम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

चिकित्सीय सुविधा से युक्त 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार