बैंक जाने पर रखें सतर्कता, असावधानी हो सकती है खतरनाक

गोपालगंज : अभी वर्तमान समय से लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है। इस बीच अधिकांश परिवार के लोगों का काम-धंधा बंद है। लोक घरों के अंदर कैद हैं। ऐसे में दो वक्त के भोजन व अन्य जरुरत के सामान के लिए प्रत्येक परिवार के सदस्य को पैसा चाहिए। जिसके लिए लोग बैंक में पहुंच रहे हैं। लेकिन बैंकों में जाने वाले लोगों को अपनी ओर से पर्याप्त सतर्कता रखने की जरुरत है। बैंक में थोड़ी सी भी असावधानी आपके लिए खतरनाक हो सकती है। पूरे देश में अब भी कोराना का खतरा कायम है। ऐसे में शारीरिक दूरी का पर्याप्त ख्याल रखने की जरुरत है। ताकि कोरोना आपके माध्यम से आपके घर व आसपास के लोगों तक नहीं पहुंच सके।

मथुरा में हादसे में पिता-पुत्री सहित चार लोग घायल यह भी पढ़ें
सोमवार से बैंकों में लोगों की भीड़ बढ़ी है। कई बैंकों में तो शारीरिक दूरी का पूर्ण ख्याल रखा जा रहा है। बैंकों ने भी इसके लिए सख्त नियम बना रखा है। बैंकों के बाहर तक लोगों की लाइन लग रही है तथा उन्हें निर्धारित किए गए घेरा के माध्यम से ही बैंकों तक पहुंचने की इजाजत दी जा रही है। बावजूद इसके ग्रामीण इलाके में मौजूद बैंकों में नियम की धज्जियां उड़ रही हैं। कई ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी पैसों के लिए पहुंचने वाली भीड़ में शारीरिक दूरी का नियम टूट रहा है। ऐसे में वर्तमान परिस्थिति में शारीरिक दूरी रखने की नसीहत बैंकों की ओर से दिए जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी इस नियम का पालन करने की अपील कर रहे हैं। बैंकों में लगातार भीड़ बढ़ने को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तमाम बैंकों की निगरानी रखने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों का दिया गया है। ताकि बैंक पहुंचने वाले लोग किसी भी तरह की असवाधानी नहीं बरत सकें।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार