भरारी कला पंचायत में सफाई व छिड़काव करा रहे मुखिया

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए मुखिया ईमानदारी पूर्वक अपना दायित्व निभा रहे हैं। पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर एवं आइसोलेशन वार्ड बनाना हो या बाहर से आने वालों को चिह्नित करने का कार्य हो मुखिया सभी कार्यों में बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। चांद प्रखंड के सभी मुखिया के द्वारा मास्क सैनिटाइजर आदि का वितरण किया जा रहा है। भरारी कला पंचायत के मुखिया अमरनाथ पासवान ने खरौली बसहा ढेढुआ छोटकी भरारी आदि गांवों में ब्लीचिग पाउडर दवा का छिड़काव कराया गया। मुखिया के द्वारा सभी गांवों की गली नाली की सफाई कराई गई। मुखिया अमरनाथ पासवान ने कहा कि सभी गांवों में   सफाई करा कर छिड़काव कराया जा रहा है।

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की समिति ने की जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार