सांसद ललन सिंह ने कोरोना से लड़ने को जरूरी सामग्रियों की दूसरी खेप भेजी

लखीसराय जिला के लिए मास्क, पीपीई किट एवं सैनिटाइजर की दूसरी खेप पहुंची

सांसद ने कहा लखीसराय उनकी कर्मभूमि, सभी अपेक्षाओं पर हर समय रहेंगे खड़े जागरण संवाददाता, लखीसराय : मुंगेर संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लखीसराय जिला के लिए मास्क, पीपीई किट एवं सैनिटाइजर की दूसरी खेप भेजा है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सांसद ने लखीसराय में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में लगे लोगों के प्रति अपनी संवेदनशीलता प्रकट की है। सांसद लगातार लखीसराय जिले में कोरोना वायरस की संक्रमण की स्थिति पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं तथा लगातार प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अपने प्रयासों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट जैसी आवश्यक सामग्रियों को मुहैया करा रहे हैं। शनिवार को सांसद ने 1,000 ट्रिपल लेयर मास्क, 40 पीपीई किट (पब्लिक प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) एवं 1,200 सैनिटाइजर लखीसराय जिला के लिए उपलब्ध कराया है। इसके पूर्व 1,500 से अधिक सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए थे।
सांसद अपने संदेश में कहा है कि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिग को बनाए रखना है, इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि लोग अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि लखीसराय जिले में जो एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इलाज के बाद उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है एवं स्वस्थ होकर होम क्वारंटाइन में रह रही हैं। लखीसराय जिला प्रशासन के कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पदाधिकारियों-कर्मचारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की दिशा में सरकार के मार्ग निर्देशों के मुताबिक बेहतर काम किया है। राज्य सरकार देश भर में रह रहे बिहारियों के हित के लिए हर समय खड़ी है। प्रत्येक राशन कार्डधारियों के खाता में 1,000 रुपये की राशि सहायता स्वरूप भेजी जा रही है, ताकि संकट की घड़ी में वे अपने दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकें। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री-सह-लखीसराय जिला के प्रभारी मंत्री श्री नीरज कुमार ने कहा है कि सांसद ललन सिंह का यह प्रयास लखीसराय जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की दिशा में कार्यरत लोगों के प्रति निश्चित रूप से सराहनीय कदम है।

अन्य समाचार