भोरे में दो दिवसीय अनशन पर बैठे माले कार्यकर्ता

गोपालगंज : लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रांतों में फंसे अप्रवासी मजदूरों को बिहार बुलाने की मांग को लेकर शनिवार को माले कार्यकर्ता प्रखंड माले कार्यालय में दो दिवसीय अनशन पर बैठ गए। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि बिहार के हजारों मजदूर लॉकडाउन के कारण अलग-अलग प्रांतों में फंस गए हैं। इन मजदूरों को भूखे प्यासे रहना पड़ रहा है। बिहार सरकार अप्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है। इन्हें बिहार लाने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने दूसरे प्रांतों में फंसे बिहार के अप्रवासी मजदूरों को बिहार लाए जाने की व्यवस्था करने तथा इन मजदूरों को सहायता राशि मद से दस हजार रुपया देने की मांग सरकार से किया। अनशन पर बैठने वालों में माले नेता जितेंद्र पासवान, सुभाष पटेल, कमलेश प्रसाद, अर्जुन सिंह, राघव सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने किया सामुदायिक रसोई का निरीक्षण यह भी पढ़ें
इनसेट
अप्रवासी छात्रों व मजदूरों के प्रति सरकार कर रवैया दुर्भाग्यपूर्ण
गोपालगंज : राजद प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रांतों में फंसे अप्रवासी छात्रों व मजदूरों के प्रति राज्य सरकार कर रवैया दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि देश के विभिन्न प्रांतों में बिहार के छात्र तथा अप्रवासी मजदूर फंसे हुई है। राज्य सरकार से इन्हें किसी तरह की सहायता नहीं मिल रही है। इनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अन्य राज्य सरकारें अपने-अपने राज्य के छात्रों व मजदूरों को बस भेज कर उनके घर पहुंचा रही हैं। लेकिन बिहार सरकार ने बिहार के अप्रवासी छात्रों व मजदूरों को असहाय छोड़ दिया है। उन्होंने सरकार से अप्रवासी छात्रों व मजदूरों को बिहार बुलाने की व्यवस्था करने की मांग किया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार