शारीरिक दूरी को लेकर पीएनबी में हुई बैरिकेडिंग

गया। परैया प्रखंड स्थित पीएनबी शाखा में महिला ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। टिकारी डीसीएलआर नलिन कुमार ने बीडीओ अरुण कुमार निराला व अन्य पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैंक का निरीक्षण किया। भीड़ को देखते हुए कई दिशा-निर्देश दिया। इसलिए शनिवार को बैंक में बैरिकेडिंग कराई गई। सभी को निश्चित घेरा में रहकर बैंक में जाने का निर्देश दिया गया। महिलाओं को नियंत्रित करने के लिए दो महिला आरक्षियों की नियुक्ति की गई है। एनडीआरएफ ने कोरोना की चेन को तोड़ने को किया जागरूक

संवाद सहयोगीए टिकारी:
कोरोना वायरस की रोकथाम एवं इसके प्रसार को रोकने के लिए पटना से आई एनडीआरएफ की टीम ने पदाधिकारियों और इसमे लगे कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। राज स्कूल में शनिवार को प्रशिक्षण में टीम के अधिकारी अरबिंद कुमार ने कोरोना वायरस के फैलने के तरीके, इसके दुष्परिणाम, बचाव के उपाय, लॉकडाउन के दौरान लोगों को क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसके बारे में बताया। कोरोना से जंग जीतने के लिए लॉकडाउन को पूर्ण सफल बनाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में टिकारी, गुरारू, कोंच और परैया प्रखंड के बीडीओ, सीओ, पीओ, सभी थानाध्यक्ष, क्वारंटाइन सेंटर के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।

अन्य समाचार